नई दिल्ली :- ऑनलाइन शॉपिंग के सबसे बड़े प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज सेल चल रही है। आप भी फ्लिपकार्ट से कम दाम में अपने लिए एक अच्छा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। आज हम आपको टॉप 3 स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप सेल में ₹10000 से भी कम दाम में अपना बना सकते हैं। आईए जानते हैं कौन से हैं यह स्मार्टफोन और क्या है इन फोन की खासियत और कीमत।
POCO C75 5G स्मार्टफोन
पोको कंपनी के इस स्मार्टफोन के अंदर 6.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम है। इस फोन के अंदर 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इस फोन के अंदर स्नैपड्रैगन 4s जेनरेशन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अंदर 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन की कीमत 7999 है। अगर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5% का कैशबैक दिया जाएगा।
Realme C63 5G स्मार्टफोन
रियलमी के इस स्मार्टफोन के अंदर 6.67 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेस्टेड देने में सक्षम है। इस फोन के अंदर डाइमेंसिटी 6500 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन के अंदर 32 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 10,999 में मिल रहा है। लेकिन बैंक ऑफर लगने के बाद आप इस फोन को मात्र 9999 में खरीद सकते हैं। अगर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक से लेते हैं तो आपको 5% तक का कैशबैक भी दिया जाएगा। कंपनी इस फोन पर 8900 का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
Infinix SMART 9 HD स्मार्टफोन
इंफिनिक्स कंपनी के इस स्मार्टफोन के अंदर 6.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इस फोन के अंदर 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं अगर हम इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर हेलिओ g50 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 3GB रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 6699 रुपए हैं। लेकिन फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड से आप इस फोन पर पांच प्रतिशत का कैशबैक ले सकते हैं।