नई दिल्ली :- भारत के काफी इलाकों में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए ज्यादातर घरों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है। एयर कंडीशनर का इस्तेमाल हमें ठंडक के साथ-साथ भारी भरकम बिल भी देता है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि लगातार 1 घंटा एसी चलने से कितने यूनिट बिजली की खपत होती है।
कितनी होती है एसी चलने पर बिजली की खपत
अगर हम एसी का इस्तेमाल करते हैं तो बिजली की खपत भी ज्यादा होती है। लेकिन बिजली की खपत की गणना एसी के टन और साइज पर निर्भर करती है। हर एसी की बिजली खपत अलग-अलग होती है। आमतौर पर डेढ़ टन का एसी मीडियम साइज के कमरो में इस्तेमाल किया जाता है। अगर हम डेढ़ टन से ज्यादा का एसी इस्तेमाल करते हैं तो बिजली खपत भी ज्यादा होती है।
बिजली की खपत पर असल डालने वाले कारक
ऐसी की स्टार रेटिंग बिजली की खपत क्षमता को दर्शाती है, जितना ज्यादा एसी को स्टार रेटिंग मिलता है उतनी ही कम बिजली की खपत होती है। उदाहरण के तौर पर अगर हम कोई ऐसा ऐसी लगवाते हैं जिसे फाइव स्टार रेटिंग दी गई है तो वह प्रति घंटे में लगभग 840 वोट की बिजली की खपत करता है। वहीं अगर हम वन रेटिंग के एसी का इस्तेमाल करते हैं तो बिजली की खपत ज्यादा होती है।
एसी के अंदर टेंपरेचर ऑप्शन भी दिया जाता है। हमें हमेशा ऐसी टेंपरेचर को 24 से 26 डिग्री पर सेट करना चाहिए। अगर हम एसी को 16 या 18 डिग्री पर चलाते हैं तो बिजली की खपत ज्यादा होती है। वही 24 से 26 डिग्री पर चलने से बिजली की खपत कम होती है और कमरा भी ठंडा रहता है।
ऐसी चलते समय हमें हमेशा दरवाजे और खिड़कियां बंद रखना चाहिए जिससे जल्दी कमरा ठंडा होता है और ऐसी को कम समय के लिए चलाना पड़ता है।
कैसे करें बिजली की बचत
ऐसी चलते हुए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- ऐसी के साथ-साथ हमें पंखा भी चलना चाहिए जिससे कैमरा जल्दी ठंडा होगा और इससे ठंडी हवा पूरे कमरे में फैलेगी।
- इनवर्टर या सोलर सपोर्ट का इस्तेमाल करके एसी का उपयोग करना चाहिए।
- ऐसी के फिल्टर की सफाई समय समय पर करने से भी बिजली की खपत कम होती है।