चंडीगढ़, Haryana Ration Card News :- हरियाणा में राशन कार्ड धारकों के लिए आज कुछ ही देर पहले एक बड़ी अपडेट आई है। इस अपडेट के बाद हरियाणा में फ्री राशन लेने वाले परिवारों की बल्ले बल्ले हो गई है। हरियाणा सरकार के द्वारा इस अपडेट के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की गई और दिशा निर्देश भी किए गए। अब प्रदेश में राशन डिपो से राशन लेने के बाद उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर मैसेज मिलेगा यह मैसेज इस तरह होगा जैसे एलपीजी सिलेंडर या बैंक से किसी भी ट्रांजैक्शन करते करने के बाद मैसेज प्राप्त होता है। इस मैसेज में उनके द्वारा लिए गए राशन का पूरा ब्यौरा होगा। अब राशन डिपो वाले गरीबों का राशन नहीं घटक पाएंगे।
बीपीएल कार्ड धारकों को राहत की सांस
इस नई सुविधा के बाद हजारों बीपीएल कार्ड धारकों को राहत की सांस मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें इससे पहले अंगूठा लगने के बाद बीपीएल परिवारों को पता नहीं चलता था कि उनका कितना राशन राशन कार्ड डिपो के मलिक के द्वारा निकाला गया है, लेकिन अब मैसेज मिलने के बाद वह अपने द्वारा दिए गए राशन का पूरा डाटा चेक कर पाएंगे। इस मैसेज के अंदर लिए गए राशन की सूची जैसे चीनी, सरसों तेल, गेहूं और बाजरे का पूरा डाटा दिया जाएगा। जितना राशन उस परिवार के द्वारा डिपो से कलेक्ट किया गया है उसे सब की सूची इसमें टेक्स्ट मैसेज में उनके द्वारा देखी जा सकेगी।