नई दिल्ली :- BSNL की इस नई सुविधा से Mobile ग्राहकों की बल्ले बल्ले हो गई है। अब आप घर बैठे बीएसएनएल कंपनी का VIP मोबाइल नंबर खरीद सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें बीएसएनएल के इन VIP नंबर स्किन नीलामी ऑनलाइन बीएसएनएल की ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा की जाएगी। वही कीमत की बात की जाए तो इन नंबरों की शुरुआती कीमत ₹2000 से ₹50000 तक हो सकती है। मोबाइल विप मोबाइल नंबर की कीमत इस बात पर निर्भर करेगी कि वह नंबर कितना खास है।
अब यूजर आसानी से घर बैठे BSNL VIP Number को खरीद सकेंगे। आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप भी कैसे आप अपना VIP नंबर खरीद सकते हैं। सबसे पहले BSNL की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करें। आप यहां पर आप अपना राज्य और जॉन चुने। यहां पर आपको कई VIP नंबर या फैंसी नंबर दिखाई देंगे। अब आप उसे पसंदीदा नंबर को चुने और रिजर्व नंबर पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी से डेटा वेरीफाई करें। इसके बाद आपको 7 अंकों का पिन मिलेगा जो अगले 4 दिनों तक वैलिड रहेगा। अब आप नजदीकी बीएसएनल केयर में जाकर चुना हुआ नंबर चालू करवा सकते हैं और जरूरी फीस भी जमा करवा सकते हैं। ध्यान रखें आप BSNL का सिर्फ एक VIP नंबर बुक कर सकते हैं और जो पिन कोड आपको अपने आपके मोबाइल नंबर के पर भेजा जाएगा वह सिर्फ अगले 4 दिनों तक वैलिड रहेगा। यदि अगले 4 दिन तक आप सिम नहीं खरीदते हैं तो आपका नंबर मान्य नहीं रहेगा और दोबारा से सेल के लिए चला जाएगा