---Advertisement---

हरियाणा में बुजुर्गो की हुई चांदी, अब हरियाणा सरकार फ्री में बनाएगी ये कार्ड

By Rohit Kumar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा में बुजुर्ग नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया गया है। अब बुजुर्ग नागरिक हरियाणा रोडवेज बसों में मामूली से किराए पर ही सफर कर पाएंगे। हरियाणा सरकार के द्वारा इस चीज को लेकर आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें हरियाणा में हरियाणा रोडवेज विभाग की ओर से सीनियर सिटीजन कार्ड को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड में अपडेट करने का फैसला लिया गया है। इस कार्ड को बनवाने के लिए बुजुर्गों को नजदीकी CSC केंद्र से ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा अप्लाई करने के कुछ दिन बाद ही यह कार्ड बनाकर और नजदीकी बस स्टैंड पर आ जाएगा। इन सभी चीजों की जानकारी लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए मिलती रहेगी। NCMC कार्ड से वरिष्ठ नागरिकों को कोई यात्रा के साथ-साथ अनेक प्रकार के फायदे मिलते रहेंगे।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई उम्मीद

रोडवेज विभाग ने NCMC कार्ड बनाने का प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें रोडवेज बसों में हर दिन हजारों यात्री एक जगह से दूसरी जगह तक जाते हैं। इनमें वरिष्ठ नागरिकों की संख्या भी अव्वल है। ऐसे में हरियाणा रोडवेज के द्वारा यह बड़ा कदम हरियाणा के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई उम्मीद बनेगा। अब हरियाणा रोडवेज धीरे-धीरे सीनियर सिटीजन कार्ड को एनसीएमसी कार्ड में अपडेट करेगा।

हैप्पी कार्ड को भी करवाना होगा अपडेट

हरियाणा रोडवेज की तरफ से यह भी कहा गया है कि जिन नागरिकों के पास पहले से हैप्पी कार्ड है और उन्होंने अपना 1000 किलोमीटर का फ्री सफर कर लिया है, तो वह भी अपने कार्ड को सीनियर सिटीजन कार्ड में अपडेट करवा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें सीनियर कार्ड से रोडवेज बसों में सफर के दौरान किराए में 50% की छूट दी जाती है।

वंदना गुप्ता

वंदना गुप्ता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो KhabriExpress.net के लिए ऑटोमोबाइल, गैजेट, हरियाणा समाचार और सरकारी योजनाओं से जुड़ी खबरें लिखती हैं। उनकी लेखनी स्पष्ट, विस्तृत और पाठकों के लिए उपयोगी होती है। नवीनतम तकनीक और नीतियों की गहरी समझ के साथ, वे सटीक और भरोसेमंद जानकारी प्रदान करने में माहिर हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment