चंडीगढ़ :- जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे बिजली की खपत भी ज्यादा हो रही है। बता दें कि जल्द हरियाणा में बिजली की डिमांड 3000 मेगावाट तक बढ़ाने की संभावना बताई गई है। बताया जा रहा है कि बिजली की डिमांड 12000 से 15000 मेगावाट तक जा सकती है। वहीं बिजली की सप्लाई रूप तक पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार ने भी कमर कस ली है।
तैयारी में जुटी नायब सरकार
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी उसे तरह से हरियाणा में भी बिजली की डिमांड काफी हद तक बढ़ जाती है। वहीं इन दिनों धान की बुवाई का सीजन भी चल रहा है। धान की बुवाई के लिए भी बिजली की डिमांड बढ़ जाती है क्योंकि धान की बुवाई से पहले खेतों में पानी भरा जाता है। पानी के लिए टूबवेल चलाने के लिए प्राप्त बिजली की आवश्यकता होती है। हरियाणा सरकार गर्मी के मौसम और धान के सीजन में बिना किसी बाधा के बिजली को पहुंचाने के लिए पूरी तैयारी में जुट गई है।