चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब अगर किसी सड़क पर छोटे-छोटे गड्ढे हैं और आप उसकी शिकायत करते हैं, तो 10 दिन के अंदर वह गड्ढा भर दिया जाएगा। अब सड़क और इमारतों से जुड़ी 5 जरूरी सेवाएं ऐसी हैं, जिनको तय समय के अंदर पूरा करना होगा। यह सब अब सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत आएगा। इसका मतलब ये हुआ कि सरकार अगर तय समय पर काम नहीं करती, तो आप शिकायत कर सकते हैं।

कौन-कौन सी सेवाएं हैं शामिल?
-
सड़क से किसी प्लॉट या दुकान में आने-जाने की इजाजत – 40 दिन में
-
पाइप लाइन या नेचुरल गैस लाइन बिछाने की इजाजत – 40 दिन में
-
ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने की इजाजत – 40 दिन में
-
सरकारी ठेकेदार बनने के लिए आवेदन की प्रक्रिया – 45 दिन में
-
सड़क के गड्ढों की मरम्मत – 10 दिन में
कौन अधिकारी जिम्मेदार होंगे?
-
गड्ढे भरवाने के लिए – कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer)
-
अगर वह नहीं करता तो शिकायत किससे करें:
-
पहली शिकायत – उपमंडल अभियंता (Sub Divisional Engineer)
-
दूसरी शिकायत – कार्यकारी अभियंता (Executive Engineer)
-
बाकी सेवाओं के लिए:
-
सेवा देने का जिम्मा – अधीक्षण अभियंता
-
शिकायत सुनने वाले – मुख्य अभियंता (पहली शिकायत), प्रमुख अभियंता (दूसरी शिकायत)
क्यों जरूरी है यह कदम?
-
ताकि सड़कें खराब न रहें और लोगों को परेशानी न हो
-
सरकार तय समय में काम करे, कोई लापरवाही न हो
-
लोगों को बार-बार ऑफिस के चक्कर न लगाने पड़ें