चंडीगढ़, Haryana CET News :- हरियाणा में CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) के लिए आज रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका है। लेकिन इस दौरान कई अभ्यर्थी तकनीकी समस्याओं से जूझते नजर आ रहे हैं। OTP न आने की शिकायतें, BC, OBC, SC और DSC से जुड़े प्रमाण पत्र अपलोड करने में आ रही दिक्कतों के चलते कई युवाओं ने रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने की मांग उठाई है।

OTP बार-बार मांगने से होगा नुकसान: HSSC चेयरमैन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि:
“अगर कोई अभ्यर्थी एक ही समय पर तीन से अधिक बार OTP के लिए रिक्वेस्ट करता है, तो सिस्टम उसे एक घंटे के लिए ब्लॉक कर देता है। इसलिए सभी अभ्यर्थी संयम रखें और बार-बार OTP के लिए अप्लाई न करें।”
प्रमाण पत्र के लिए नया लिंक भेजा जा रहा
जिन युवाओं के जाति और सेवा संबंधी प्रमाण पत्र तैयार हो चुके हैं, उन्हें अब परिवार पहचान पत्र (PPP) के राज्य कॉर्डिनेटर की ओर से मैसेज के जरिए लिंक भेजा जा रहा है, जिससे वे अपना प्रमाण पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकें।
अब ई-दिशा पोर्टल से डाउनलोड होंगे प्रमाण पत्र
BC, OBC, SC और DSC जैसे जरूरी दस्तावेज अब आप ई-दिशा पोर्टल (e-Disha Portal) से भी डाउनलोड कर सकते हैं। PPP के प्रदेश कॉर्डिनेटर सतीश खोला के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों की फाइलें पहले लंबित थीं, उनका प्रोसेस अब पूरा हो गया है। जो छात्र इन प्रमाण पत्रों के लिए पहले ही आवेदन कर चुके हैं, वे अब बिना किसी दिक्कत के सीधे ई-दिशा पोर्टल से अपने प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।