नई दिल्ली :- अगर आप सोना गिरवी रखकर Gold Loan लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गोल्ड लोन को लेकर एक अहम बदलाव किया है, जिससे अब आम लोग पहले से ज्यादा रकम का लोन ले सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जानकारी दी कि अब गोल्ड लोन पर लोन-टू-वैल्यू रेशियो (LTV Ratio) को 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई व्यक्ति 1 लाख रुपये मूल्य का सोना बैंक में गिरवी रखता है, तो अब उसे 75 हजार रुपये की जगह 85 हजार रुपये तक का लोन मिल सकेगा। यह नियम 2.5 लाख रुपये तक के Gold Loan पर लागू होगा। इससे उन लोगों को बहुत फायदा होगा जिन्हें छोटी या मझोली रकम की तुरंत जरूरत होती है।
क्या है LTV रेशियो?
LTV रेशियो का मतलब है कि किसी व्यक्ति को उसकी गिरवी रखी गई संपत्ति के मूल्य का कितना प्रतिशत लोन के रूप में मिलेगा। पहले यह सीमा 75% थी, लेकिन अब इसे 85% किया गया है, जिससे लोगों को ज्यादा पैसा मिल सकेगा।
छोटे उधारकर्ताओं के लिए राहत
RBI ने यह भी कहा है कि छोटे लोन लेने वालों पर अब क्रेडिट वैल्यूएशन यानी कर्ज जांच की प्रक्रिया भी हटाई जा रही है। इससे अब लोन लेना आसान हो जाएगा, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास ज्यादा दस्तावेज नहीं होते।
वित्त मंत्रालय ने किया था सुझाव
यह बदलाव वित्त मंत्रालय के सुझाव के बाद आया है। मंत्रालय ने RBI को कहा था कि जिन लोगों को 2 लाख रुपये तक का लोन चाहिए, उन्हें ज्यादा सख्त नियमों में न बांधा जाए। साथ ही, यह भी कहा गया था कि अगर नए नियम लागू करने हैं, तो उन्हें 2026 तक टाल दिया जाए, ताकि आम आदमी पर इसका नकारात्मक असर न हो।
किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?
इस फैसले से मिडिल क्लास, घरेलू महिलाओं, छोटे दुकानदारों, और अचानक पैसे की जरूरत में फंसे लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। अब उन्हें गोल्ड गिरवी रखने पर ज्यादा पैसा मिलेगा और कम दस्तावेजों में काम बन जाएगा।
कब लागू होंगे ये नए नियम?
RBI ने कहा है कि गोल्ड लोन के नए नियमों को लेकर अंतिम दिशा-निर्देश जल्दी ही—या तो शुक्रवार को या फिर सोमवार को जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद यह फैसला सभी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं पर लागू हो जाएगा।