चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने देखा है कि कई सरकारी दफ्तरों, बोर्डों और निगमों में हजारों फाइलें बहुत समय से पड़ी हुई हैं। कुछ फाइलें तो कई साल से बिना काम के अटकी हुई हैं। अब सरकार ने तय किया है कि सभी दफ्तर अगले 10 दिन में ये फाइलें निपटाएं और कंप्यूटर सिस्टम में उनकी सही जानकारी डालें।
सरकार का कहना है कि जो फाइलें पहले ही मंजूर हो चुकी हैं, उनका हाल अभी तक कंप्यूटर पर अपडेट नहीं किया गया है। इससे लगता है कि बहुत सारी फाइलें अभी भी लंबित हैं, जबकि असल में कुछ काम हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि अब ये मामला गंभीर है। सभी दफ्तरों को कहा गया है कि वे तुरंत फाइलों की जांच करें, जो जरूरी हैं उन्हें पूरा करें और बाकी को खत्म करें।
सरकार ने चेतावनी दी है कि 10 दिन के बाद कंप्यूटर सिस्टम (जिसे CFMS कहते हैं) की जानकारी को ही सही माना जाएगा। अगर किसी दफ्तर ने जानकारी नहीं डाली, तो गलती उसकी मानी जाएगी।
अब हर सरकारी दफ्तर को कहा गया है कि वह अपनी फाइलों की सही स्थिति समय पर कंप्यूटर पर डालता रहे, ताकि कोई गड़बड़ी न हो और काम तेजी से हो सके।