चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों को एक बड़ी सुविधा देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। अब ठीक उसी तरह जैसे ट्रेन की लोकेशन मोबाइल पर दिखाई देती है, वैसे ही बसों की लाइव लोकेशन भी यात्रियों को मोबाइल एप के जरिए मिलेगी। इससे यात्रियों को बस स्टैंड पर खड़े होकर अंदाजा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि बस कब आएगी।

कैसे काम करेगा यह सिस्टम?
हरियाणा रोडवेज ने “रीयल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम” का ट्रायल शुरू किया है। इस तकनीक के तहत बसों में जीपीएस आधारित डिवाइस लगाई गई हैं, जो हर समय बस की लोकेशन कंट्रोल रूम को भेजेंगी। यात्री एक मोबाइल एप के जरिए यह जानकारी देख सकेंगे।
ट्रायल की शुरुआत
-
पहले चरण में प्रदेश की 150 बसों को इस सुविधा से जोड़ा गया है।
-
इनमें रोहतक डिपो की 10 AC बसें भी शामिल हैं।
-
रोडवेज मुख्यालय पर एक कंट्रोल सिस्टम बनाया गया है, जहां से सभी ट्रायल बसों की गतिविधि को मॉनिटर किया जा रहा है।
यात्रियों को क्या मिलेगा फायदा?
-
यात्री मोबाइल एप डाउनलोड कर बस की लाइव लोकेशन देख सकेंगे।
-
एप बताएगा कि बस कितने मिनट में स्टैंड या स्टॉप पर पहुंचेगी।
-
इससे यात्रियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और समय की बचत होगी।
कब तक मिलेगा फायदा?
-
अधिकारियों के अनुसार, ट्रायल एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा।
-
उसके बाद यह सुविधा गूगल प्ले स्टोर पर एप के रूप में लॉन्च कर दी जाएगी।
-
पहले फेज में सिर्फ एसी बसों को शामिल किया गया है।
-
अगर ट्रायल सफल रहता है तो दूसरे फेज में सामान्य बसों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा।
अधिकारियों का क्या कहना है?
रोहतक डिपो इंचार्ज हंसराज ने बताया कि फिलहाल एप पर एसी बसों की जानकारी देने के लिए ट्रायल चल रहा है। इसमें प्रदेश की बसों के साथ रोहतक की 10 एसी बसें शामिल हैं। यह सुविधा जल्द ही यात्रियों को मिलेगी, जिससे उन्हें बड़ा लाभ होगा।