---Advertisement---

हरियाणा फैमिली आईडी को लेकर नया अपडेट, आधार कार्ड में करना होगा यह जरूरी सुधार

By Vandana Gupta

Published On:

Follow Us
PPP
---Advertisement---

चंडीगढ़ :- हरियाणा में फैमिली आईडी से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश सरकार ने नई फैमिली आईडी बनवाने को लेकर नए नियम जारी कर दिए है। अगर आपको नई फैमिली आईडी बनवानी है तो आपके आधार कार्ड में पता हरियाणा का ही होना चाहिए। वरना आप फैमिली आईडी के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

PPP
PPP

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में फैमिली आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड के साथ बर्थ सर्टिफिकेट, एसएलसी, वोटर आईडी कार्ड और डीएमसी में किसी एक को प्रूफ के तौर पर आपको लगाना होगा। तभी आप प्रदेश में अपनी फैमिली आईडी यानी की परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं।

दरअसल, नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से फैमिली आईडी को कैसे बनाया जाएगा। यह व्यवस्था विभाग की ओर से ही की जाती है। फैमिली आईडी में अब पूरी जानकारी आधार कार्ड के जरिए ही ली जाएगी। इनमें आपका नाम, आपका पता सिर्फ आधार कार्ड वाला ही जुड़ता है। अगर आपके आधार कार्ड में एड्रेस्ट हरियाणा का नहीं है तो आप यहां फैमिली ID नहीं बनवा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एड्रेस चेंज कराना होगा।

वहीं अगर आप हरियाणा के जिस भी जिले में भी काम करते हैं और अगर आप वहां की सरकारी सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले आपको आधार कार्ड में अपने एड्रेस चेंज कराना होगा। इसके बाद ही अपना परिवार पहचान पत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

वंदना गुप्ता

वंदना गुप्ता एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो KhabriExpress.net के लिए ऑटोमोबाइल, गैजेट, हरियाणा समाचार और सरकारी योजनाओं से जुड़ी खबरें लिखती हैं। उनकी लेखनी स्पष्ट, विस्तृत और पाठकों के लिए उपयोगी होती है। नवीनतम तकनीक और नीतियों की गहरी समझ के साथ, वे सटीक और भरोसेमंद जानकारी प्रदान करने में माहिर हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment