नई दिल्ली :- सरसों व चने की खेती करने वाले किसानों के लिए आज की खबर बहुत जरूरी है। आप सबको बता दे की सरसों व चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी किसान अपनी फसल को समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं वह अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद 10 अप्रैल से किसान अपनी उपज को खरीद केंद्र पर समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बार सरसों व चने की समर्थन मूल्य खरीद बायोमेट्रिक पहचान के आधार पर की जाएगी। आईए जानते हैं कैसे करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन।
सरसों व चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू
भीलवाड़ा में सहकारी विभाग के रजिस्ट्रार का कहना है कि रबी की फसल की उपज का सिलसिला शुरू होने वाला है। किसान अपनी फसल को समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं। इसके लिए किसानों को ईमित्र पोर्टल पर जाकर अपनी फसल के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो चुकी है। भीलवाड़ा जिले में 23 केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर खरीद प्रक्रिया होगी। इनमें 13 केवीएस विभाग केंद्र और 10 सहकारिता विभाग केंद्र शामिल है। इस बार केंद्र पर चने का समर्थन मूल्य 5650 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, वही सरसों का समर्थन मूल्य 5950 प्रति क्विंटल रखा गया है।
बायोमेट्रिक के जरिए होगी खरीद
इस बार सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद बायोमेट्रिक पहचान के आधार पर की जाएगी। सहकारिता विभाग की तरफ से निर्धारित गुणवत्ता के आधार पर ही फसलों को खरीदा जाएगा। इसके लिए किसानों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। खरीद का भुगतान भी किसानों को जल्द दिया जाएगा। भुगतान में कोई परेशानी ना हो इसलिए किसानों को अपने आधार कार्ड में दर्ज बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी।