नई दिल्ली :- यदि आपका भी बैंक में अकाउंट है तो यह खबर आप सभी के लिए बहुत बड़ी अपडेट होने वाली है रिजर्व बैंक के रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) की तरफ से समय-समय पर नियमों का पालन न करने वाले बैंकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाती है। काफी सारे बैंकों के ऊपर आरबीआई के द्वारा पेनल्टी लगाई जाती है। वहीं कुछ बैंक्स को RBI के द्वारा परमानेंटली क्लोज भी करते जाता है। यानी उन बैंकों को बैंकिंग करने का लाइसेंस नहीं मिलता है।
पर्याप्त पूंजी नहीं होगा बना कारण
इसी बीच यदि आपने भी इस बैंक में पैसा लगाया है तो आप सभी के लिए बड़ी अपडेट आई है। RBI के द्वारा एक और बैंक के ऊपर भी एक्शन लिया गया है। आरबीआई ने अहमदाबाद स्थित ‘कलर मर्चेंट्स को-ऑपरेटिव बैंक’ का लाइसेंस रद्द कर दिया है।। रिजर्व बैंक की ताजा जानकारी में बताया है कि गुजरात सहकारी समितियां के रजिस्ट्रार को बैंक को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। वही परिसमन पर बैंक जमा कर्ताओं को राहत राशि देंगे वही इंश्योरेंस भी प्रोवाइड करवाएंगे। वही बैंक की तरफ से पहले ही जमाकर्ताओं का 13.94 करोड रुपए का पेमेंट कर दिया गया है। हालांकि लाइसेंस रद्द करने को लेकर RBI ने बताया है कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं थी। जिसके कारण रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने यह कदम उठाया है।