नई दिल्ली :- भारत सरकार अब एक नया कानून लाने जा रही है, जिससे घर या जमीन खरीदने-बेचने की रजिस्ट्री (पंजीकरण) मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन हो सकेगी। ये नया नियम बहुत पुराना कानून हटाकर लाया जाएगा जो 117 साल से चल रहा है।
सभी कागज़ अब ऑनलाइन होंगे
इस नए नियम के बाद “बिक्री का एग्रीमेंट”, “पावर ऑफ अटॉर्नी”, और “गिरवी रखने जैसे कागज़” रजिस्ट्री कराना जरूरी होगा। इससे कोई धोखा नहीं कर पाएगा और सब कुछ रिकॉर्ड में रहेगा।
आधार से होगी पहचान
रजिस्ट्री के समय आधार कार्ड से पहचान की जाएगी। लेकिन अगर कोई आधार देना नहीं चाहता, तो उसके लिए और तरीका भी रखा जाएगा।
मोबाइल से होगी रजिस्ट्री
अब आपको ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे। रजिस्ट्री घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से की जा सकेगी और उसका सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन मिल जाएगा।
सरकार चाहती है आपकी राय
सरकार ने ये नियम लोगों की राय जानने के लिए बनाया है। अगर किसी को कुछ अच्छा सुझाव देना है, तो वो सरकार को बता सकता है।